इटावा वैधपुरा के गाँव खरदुली निवासी योगेंद्र यादव (24) ने बताया कि वह दुबई मे मार्केटिंग कंपनी में सुपरवाइजर हैं। गुरुवार सुबह वह दिल्ली पहुंचे। वहां से आनंद विहार से बस से इटावा आ रहे थे। आनंद विहार से ही उनकी सीट के बगल में महिला बैठी थी। थकान के कारण उन्हें नींद आ रही थी। इस दौरान महिला ने उन्हें नशीला स्प्रे सुंघा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गए।देर शाम जब होश आया तो इटावा बस स्टैंड पर पड़े थे। रोडवेज कर्मियों ने घरवालों को सूचना देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि दो हजार रुपये, दुबई की मुद्रा, मोबाइल और पर्स गायब था। पर्स में पहचानपत्र समेत कुछ जरूरी कागजात थे। घटना की जानकारी होने पर माँ व भाई ज़िला अस्पताल पहुँच गए योगेंद्र ने पूरा मामला बताया आज कल किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता हे होली पर घर आ रहा था योगेंद्र रास्ते मे जहर खुरानी का शिकार हो गया