कानपुर देहात के पिंडार्थू निवासी प्रमोद की शादी 20 वर्ष पहले औरैया जिले के फफूंद कस्बे के मोहल्ला भराव निवासी रामशंकर की बेटी रीना (40) के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मृतका अपने पति को साथ लेकर मायके में रह रही थी। सोमवार दोपहर रीना का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पति प्रमोद ने बताया कि वह व उसकी सास खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे।
बच्चे व पत्नी को वह घर पर छोड़ गया था। 10 बजे के करीब वह किसी काम से घर आया तो बरामदे की छत के कुंडे में साड़ी के सहारे पत्नी का शव लटका देखा। शोर मचाने पर पड़ोसी भी आ पहुंचे। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।