इटावा मे पहली बार होली कुछ नया देखने को मिला बच्चो मे होली को लेकर बहुत उत्साह हे इस बार दुकानदारो ने मैजिकल पिचकारी और सीक्रेट कैप्सूल बाजार में आए हैं ये बच्चों को खूब भा रहे हैं।बताया कि सादे पानी में मैजिक पिचकारी को डुबाेने बाद इसे चलाने पर रंग निकलेगा। यानी पिचकारी के लिए बच्चों को बाल्टी में रंग नहीं घोलना पड़ेगा। इस पिचकारी की कीमत 150 रुपये है।सीक्रेट कैप्सूल भी हे सीक्रेट कैप्सूल 25 रुपये की डिब्बी में है, जिसमें 25 कैप्सूल हैं। इटावा मे बच्चे इसे भी काफी पसंद कर रहे है। उन्हें मुखौटे व बाल भी खूब भा रहे हैं। मुखौटे 50 से 70 रुपये में व सुनहरे व फैंसी बाल 100 रुपये में उपलब्ध हैं।होली की टीशर्ट 100 रुपये में है।होली मे मस्ती तो सब लोग करते हे