बांका में सनकी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पहले उसने मामले को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने शव को ठिकाने लगाने का सोचा। इसी बीच वहां आसपास के लोग जुट गए और हत्यारोपी को पकड़ने की कोशिश करने लगे। लोगों को देख वह स्कूटी पर शव को लाद कर भागने लगा। ग्रामीण उसे खदेड़ रहे थे इसलिए डर के मारे वह बाराहाट थाना परिसर पहुंच गया। पुलिस आरोपी पति को फौरान हिरासत में ले लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। है। मृत महिला की पहचान टाउन थाना इलाके के सुढ़ाकोल महुआडीह इलाका निवासी संजय दास की पत्नी शिल्पी कुमार के रूप में हुई।
भाभा से था अवैध संबंध, पत्नी कर रही थी विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे हैं। पिता बालेश्वर दास का कहना है कि उनके दामाद संजय का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। उसकी बेटी शिल्पी हमेशा इसका विरोध किया करती थी। शनिवार देर रात शिल्पी ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद वह विरोध करने लगी। इतने में संजय आगबबूला हो गया और शिल्पी के साथ मारपीट करने लगा। उसने ने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद लाश को फंदे से लटका कर सुसाइल के रूप में बदलने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।