उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के लिफ्ट एरिया में दो युवक एक साथ नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को तो उसका भाई उठाकर उपचार के लिए ले गया, लेकिन दूसरा युवक वहीं गंभीर घायल अवस्था में पड़ा तड़पता रहा। उसके परिजनों ने जब तक अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शाहगंज के साकेत कॉलोनी क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन के लिफ्ट एरिया में 25 फीट नीचे प्रवेश पचौरी और शुभम अग्रवाल ने जाने कैसे गिर गए। हादसे के बाद प्रवेश पचौरी को उसका भाई आकाश पचौरी अस्पताल में ले गया, जबकि शुभम वहीं पड़ा रहा। बाद में सूचना पर पहुंचे परिजन शुभम को जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शुभम की मौत हो गई। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका बताया गया कि शुभम अग्रवाल खतेना का रहने वाला था। वह जूता कारखाने का मालिक था। बेटे की हत्या की आशंका जाहिर परिवार के लोगों ने मामले में शाहगंज थाने में तहरीर दी है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जितेंद्र सिंह ने बताया शुक्रवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि साकेत कॉलोनी मार्ग पर एक मकान का निर्माण चल रहा है। इसमें लिफ्ट भी लगाई जानी है। लिफ्ट का 25 फुट पर गेट है। लिफ्ट एरिया की जगह में ही दोनों युवक पड़े हुए मिले थे। रात तकरीबन 1:30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे