सुबह खाली पेट किसमिश खाने के नुकसान
जी हाँ वैसे तो किसमिश स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद होती है खाली पेट किसमिश खाने से लोगो को बहुत सी परेशानियां हो सकती है किसमिश के कई फायदे भी है लेकिन किसी भी चीज का सही मात्रा में सेवन करना अच्छा होता है और इसमें मौजूद शुगर और कैलोरी वजन बढ़ा सकती है. इसलिए, किसमिश को किसी अन्य चीज के साथ खाएं या दिन में खाने की सलाह दी जाती है. वही गलत तरीके से इस्तेमाल करने से नुकसान भी होता है और केला खाने के नुकसान भी है जैसे पेट की समस्याएं गैस, पेट दर्द, ब्लोटिंग ब्लड शुगर का बढ़ना खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए, और वजन बढ़ना शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इसमें शुगर और कैलोरी ज्यादा होती है. वहीं, एलर्जी वाले लोगों में त्वचा पर खुजली या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. अधिक मात्रा में किशमिश खाने से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है. किशमिश को सीमित मात्रा में खाएं. इसे पानी में भिगोकर खाने से पेट की समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है. यदि आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो किशमिश का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.
किन लोगों को इससे बचना चाहिए:
एलर्जी वाले लोग: यदि आपको किशमिश से एलर्जी है, तो इसका सेवन न करें.
पेट संबंधी समस्या वाले लोग: गैस, IBS या अल्सर जैसी समस्याओं वाले लोगों को किशमिश खाने से बचना चाहिए.
डायबिटीज के मरीज: ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए डायबिटीज रोगियों को किशमिश का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए या डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
			





















		    











