उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव में खेत पर मिले अधजले शव को देखकर ग्रामीण केमिकल के प्रयोग की आशंका जता रहे हैं। शव जले होने के बावजूद बाल नहीं जले थे। मौके पर शव नग्न अवस्था में मिले शव से बदबू भी आ रही थी।बुधवार को ही शव युवक की हत्या किए जाने की चर्चा है। ग्रामीणों के अनुसार कपड़े व चप्पल अलग पड़े हुए थे। हालांकि एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।मृतक की मां नन्ही देवी के अनुसार वह अपने बेटे को दो दिन से ढूंढ रही थी। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर का कमाऊ पूत था। वह अपने पीछे दो पुत्र दिव्यांश (12), राज (6)और एक पुत्री दिव्या (8) और पत्नी को रोता छोड़ गया। मां ने कल्ला निवासी रामकिशुन पर हत्या का आरोप लगाया है।रामकिशुन का ट्यूबवेल भी मृतक के खेत और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है। ग्रामीणों के अनुसार युवक अत्यंत ही सरल स्वभाव का था, जिसकी किसी से बुराई नहीं थी। ग्रामीण लेनदेन के चलते हत्या की आशंका जता रहे हैं।। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे