मेरठ समाचार – वैसे तो सर्दी हर साल आती है और आएगी भी, लेकिन अब मौसम का रिदम बिगड़ा हुआ है, सर्दी के मौसम में किसी किसी दिन गर्मी जैसा लगेगा तो किसी दिन बरसात जैसा, और सर्दी तो चल ही रही है, सर्दी में सबसे ज्यादा नुकशान और फायदा फसलों को ही होता है, सही सर्दी पड़े तो दाना मोटा होगा नहीं तो कमजोर फिर भी सर्दी तो सर्दी ही है
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे पश्चिमी यूपी में सुबह के समय चली शीतलहर का दौर शाम तक नहीं थमा। मेरठ समेत आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड के बीच लोगों का पूरा दिन गुजरा। मेरठ में सुबह के समय कोहरे का असर कम था, लेकिन शीतलहर का असर इतना था कि हाड़ कांप गए। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी राहत नहीं मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिन में हल्की धूप से राहत मिल सकती है, लेकिन सुबह और शाम का मौसम ठंडा ही रहेगा। वेस्ट यूपी में रात का तापमान गिरता जा रहा है, दिन का तापमान दो डिग्री के करीब बढ़ा है, लेकिन अभी भी कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। पिछले आठ दिन से अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम होने के चलते कोल्ड डे कंडीशन के बीच दिन गुजर रहा है। बुधवार को सुबह के समय शीतलहर का प्रकोप सबसे ज्यादा दिखाई दिया। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री व रात का न्यूनतम 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दिन के तापमान में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि रात का तापमान 1.9 डिग्री गिरा है। वहीं, पिछले आठ दिन बाद बुधवार को दिन में कुछ घंटे के लिए गुनगुनी धूप मिली। धूप के दौरान थोड़ी राहत रही, लेकिन शाम को सूरज ढलने के बाद मौसम ठंडा हो गया। शाम के समय भी शीतलहर का असर कम नहीं दिखाई दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि सर्दी का असर बना रहेगा। दिन में कुछ घंटों के लिए निकलने वाली धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है।
बताया कि अभी दो-तीन दिन में मौसम और बदेलगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर वेस्ट यूपी में दिख रहा है। आगामी 15 जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा और शीतलहर के चलते मौसम ठंडा बना रहेगा। शीतलहर रुकने के बाद ही दिन में तेज धूप से दिन का तापमान चढ़ेगा। कड़ाके की ठंड के बीच भी एनसीआर में प्रदूषण में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है। दो दिन में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ा है। मेरठ का एक्यूआई बुधवार को 197 दर्ज किया गया। फिर से एक्यूआई 200 के पास पहुंच गया है। इसके अलावा जयभीमनगर 163, गंगानगर 238, पल्लवपुरम 189, दिल्ली रोड 199, बेगमपुल 210 दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा गंगानगर प्रदूषित रहा है, यहां का एक्यूआई (Air Quality Index AQI) ज्यादा रहा।