उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार शाम दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्र में ओले भी गिरे। इससे पहले सोमवार को भोर में भी हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान तीन डिग्री लुढ़ककर सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। मंगलवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी कर दो दिन लोगों को सतर्क रहने को कहा है। अनुकूल माहौल बनने पर तेज हवा चलने, भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार रात से ही बादल मंडराने लगे थे। पश्चिमी विक्षोभ हावी होने पर शुक्रवार रात से शनिवार की भोर तक रुक रुककर 20 मिमी बारिश हुई थी। रविवार को मौसम साफ रहा, मगर बादल डटे रहे। सोमवार को भोर में फिर 0.3 मिमी बारिश हुई। न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरावट के बाद सामान्य से पांच डिग्री कम 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार सुबह से घने बादल शहर पर मंडराते रहे। दिन में धूप निकली पर बादलों की आवाजाही और हवा में घुली नमी से गर्मी बेअसर रही। शाम पांच बजे अचानक निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना और दो घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। देर रात तक रह रहकर बारिश का सिलसिला जारी रहा।कृषि वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह के मुताबिक हल्की बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं है मगर तेज बारिश से सब्जियों और आम की फसल प्रभावित होने की आशंका जताई है। किसानों को सब्जियों के खेत से जलनिकासी की व्यवस्था करने, लता, बेलदार पौधों को किसी सहारे पर जमीन से हल्का ऊपर करने, आम की फसल प्रभावित होने की स्थिति में तत्काल छिड़काव करने का सुझाव दिया है।बारिश के दौरान नवाबगंज और सिरौली क्षेत्र में ओले भी गिरे। इससे सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा। गेहूं की कटाई भी प्रभावित हुई।