लखनऊ समाचार उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे शनिवार को पूरा प्रदेश गलन और सर्दी से जूझता रहा। कुछ जिलों में दोपहर बीतने पर हल्की धूप निकली, लेकिन वह गलन कम करने में काफी साबित नहीं हुई। ठंडी हवा शाम ढलते ही चुभने लगी। इसके पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। किसी जिले में कम तो कहीं ज्यादा कोहरा पड़ा। शनिवार को लखनऊ, कानपुर, बस्ती और मेरठ में अत्यधिक ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। जबकि, खीरी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद मुरादाबाद और शाहजहांपुर में ठंडा दिन रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पारा तो राहत देगा लेकिन कोहरा अभी छाया रहेगा।
बता दें कि 1 से 2 जनवरी को प्रदेश के बुंदेलखंड में बूंदाबांदी हो सकती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक कानपुर, गोरखपुर, इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। मुजफ्फरनगर में 10 मीटर, कुशीनगर में 150 मीटर, बनारस में 100 मीटर, आगरा में 40 मीटर दृश्यता रही। लखनऊ में 200 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। मेरठ मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 13.1 से 13. 6 पहुंच गया।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 13.9 रहा। इससे पहले 2019 में 30 दिसंबर को तापमान 11.6 रिकॉर्ड हुआ था। उसके बाद के तीन वर्षों में अधिकतम तापमान क्रमश: 2020 में 18.6 डिग्री, 2021 में 17 डिग्री, 2022 में 17.01 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल ठंड बनी रहेगी। लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास कि इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है।
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया,गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडनगर,गाजियाबाद, गौतमबुद्द नगर, बुलंदशहर, अलीगंढ़, कासगंज, पीलीभीत, एवं आसपास के इलाकों में कोहरा होने की संभावना है।