उत्तराखंड में गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम को यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम में हिमपात हुआ। वहीं, निचले इलाकों में आंधी चली। 25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही हे। जिसके चलते गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली से धाम तक जमा बर्फ को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व लोनिवि के मजदूर काम में जुटे हैं। हिमखंडों के ऊपरी हिस्से से बर्फ तेजी से नीचे खिसक रही है, जिससे खतरा बना हुआ है। डीडीएम के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तक मौसम ठीक था। लेकिन दोपहर बाद क्षेत्र में हल्की बर्फबारी से दोबारा कार्य प्रभावित हुआ। अचानक मौसम बदलाव आ गया देहरादून ओर आस पास के क्षेत्रो मे आ गया बर्फबारी ओर बारिस से कार्य प्रभावित हे