उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड बरईपुर के ठठरा उपकेंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी मिली। यह देख प्रबंध निदेशक नाराज हुए और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है। सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा जाना चाहिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं का हित प्रमुख है। जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सुबह छापे मारे जाएं और चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाए। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है। हर फॉल्ट जल्द दूर हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर जलने की समस्या गंभीर है। जो ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहे हैं, उन्हें ठीक कराया जाए। क्षमता बढ़ाई जाए। ऐसा नहीं हुआ तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने कहा कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के बगैर कोई भी लाइन शिफ्ट नहीं की जाएगी। इसकी अनुमति भी जरूरी है। इसके बगैर लाइन शिफ्ट हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।