मध्य प्रदेश के विदिशा के अंतर्गत आने वाले लटेरी में स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में एक छात्रा को प्रवेश देने के लिए वहां पदस्थ वार्डन कल्पना शर्मा के द्वारा शिकायतकर्ता महेश कुर्मी निवासी खेजड़ा तहसील सिरोंज से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त भोपाल में की। उसके बाद बुधवार देर शाम को लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने वार्डन कल्पना शर्मा को 2700 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महेश बाबु कुर्मी ने बताया कि उनकी बेटी को वह छात्रावास में दाखिला दिलवाने के लिए लाए थे। जहां मौजूद वार्डन कल्पना शर्मा ने उनसे बतौर रिश्वत पांच हजार रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह छात्रावास में कुछ समय तक रही थी, लेकिन कोई पैसा नहीं लगा। तब कहीं जाकर यह मामला 2700 रुपये पर सेट हो गया और उन्होंने इस बात की शिकायत लोकायुक्त भोपाल में कर दी।शिकायत के सत्यापन के पश्चात लोकायुक्त द्वारा गठित 10 सदस्यीय टीम ने बुधवार देर शाम को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तहसील लटेरी जिला विदिशा की वार्डन कल्पना शर्मा को 2700 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। राशि उनके पर्स से जब्त की गई। लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लटेरी स्थित गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन कल्पना शर्मा द्वारा 2700 रुपये की मांग की गई थी। इसमें 600-600 रुपये ड्रेस के लिए और 1500 रुपये की अलग से मांग की गई थी। इन रुपयों के साथ उनको रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।