उत्तर प्रदेश के एटा की जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव कोसम में वात्सल्य आयोग धाम में ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सर्वप्रथम गांव कोसम में अचार्य विमल सागर महाराज की जन्मस्थली पर पहुंच कर मंदिर में उनके दर्शन किए। इसके बाद वत्सल आरोग्य धाम पहुंचे। आरोग्य धाम का निरीक्षण किया, जिसके बाद ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया। साथ ही मंडलीय समीक्षा बैठक की, जिसमें चार जनपद के सीएमओ के साथ विभागीय कार्यों को लेकर आधा घंटे चर्चा चली।