उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वीडीओ परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थी सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए माने जा रहे हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश पत्र सहित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगतात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा में नौ संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। दो अन्य फरार हो गए, पुलिस उन्हें तलाश रही है। पकड़े गए परीक्षार्थी सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए माने जा रहे हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश पत्र सहित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुछ सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने एवं परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सभी केंद्रों के व्यवस्थापकों एवं मजिस्ट्रेट को सतर्क किया गया था। गोपनीय सूचना के आधार पर सासनीगेट के एक परीक्षा केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पकड़ा गया, जो स्टाफ को किसी तरह से चकमा देकर भाग गया। इसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि गांधीपार्क क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों में से एक परीक्षा केंद्र से पकड़े जाने पर एक परीक्षार्थी भागने में सफल रहा। इसी तरह दो अन्य परीक्षा केंद्रों से दो परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। क्वार्सी थाना क्षेत्र में तीन, सिविल लाइंस में एक, लोधा में दो स्थानों से दो फर्जी परीक्षार्थी एवं उनके सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की आशंका में संदिग्ध मानते हुए संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुल नौ परीक्षार्थियों को इस दौरान पकडला गया है, उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। इनके पास फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र सहित दस्तावेज पाए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि वे किस सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए हैं। परीक्षा के दौरान पकडे़ गए संदिग्ध परीक्षार्थियों को सॉल्वर गैंग से जुड़ा सदस्य माना जा रहा है। पुलिस टीमें इसके पूरे नेटवर्क को भेदने के लिए जुटी हुई हैं। यह पता किया जा रहा है कि गैंग ने अब तक कितने अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कराया और कितनों को पास कराया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई संदिग्ध बातें सामने आयी है। कई के प्रवेश परीक्षा कार्ड से मिलान नहीं हो पा रहा है। जिनकी पुष्टि की जा रही है। दस्तावेजों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नौ परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जबकि दो फरार हो गए हैंं जिन्हें तलाशा जा रहा है। एडीएम सिटी ने बताया कि जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को पहले दिन दो पालियों में 24, 384 परीक्षार्थियों में से 15,616 ने परीक्षा छोड़ दी। 8761 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा दो पालियों में हुई। नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ठ ने बताया कि मंगलवार को प्रत्येक पाली में 12,192 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में परीक्षा केंद्र सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर परीक्षा को निर्विवाद सफल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराएंगे। परीक्षा में कुछ प्रश्न कठिन थे तो कुछ बेहद आसान थे। परीक्षा की काफी समय से तैयारी कर रहे थे, जिससे परीक्षा में पास होने की पूरी उम्मींद है पुलिस मामले की जांच कर रही हे