प्रयागराज न्यूज़ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे बसंत पंचमी को लोगो संगम पर जाकर डुबकी लगाई सर्दी ओर हवा का लोगो पर कोई असर नहीं दिखा गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने वसंत पंचमी स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाई। 12 घाटों पर सुबह आठ बजे तक करीब 15 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। एक दिन पहले से ही बूंदाबांदी और बारिश के साथ ठंड भी बढ़ गई, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था डगमगा नहीं सकी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की आराधना की।
विभिन्न पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया। शहर से लेकर संगम तक भंडारे का भी आयोजन किया गया, इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रशासन के दावे के मुताबिक माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व वसंत पंचमी के अवसर पर सुबह 10 बजेे तक 19 लाख 50 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। भोर से ही यहां पर पहुंचने का दौर शुरू हो गया था। बूंदाबांदी और ठंड पर आस्था हावी रही। हर हर महादेव और जय मां गंगे के उद्घोष से मेला क्षेत्र गुंजायमान रहा।