वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बायकॉट नीति घातक है। पहले संसद में लगी वीर सावरकर की प्रतिमा का विरोध किया। अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बायकॉट कर रहे हैं। कांग्रेस का यह रवैया संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है। केंद्रीय मंत्री बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित ओडीओपी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
उन्होंने प्रशिक्षण पाने वाले 500 लोगों को प्रमाणपत्र और टूल किट दिए। उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि देश में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को लेकर बड़ी श्रद्धा है। देश उमंग और उल्लास के वातावरण में डूब रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए काशी में कार्यक्रम हुआ है। यहां आने वाली ज्यादातर शिल्पकार महिलाएं हैं। मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया फिर सोशल मीडिया पर वेड इन इंडिया के जरिये पीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाया है।
ओडीओपी के तहत नया मार्केट विकसित हो रहा है। इससे एक्सपोर्ट के रास्ते खुल रहे हैं। कार्यक्रम में बनारस के कारीगरों, शिल्पकार, दस्तकारों ने अपनी कला की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसे देखकर केंद्रीय मंत्री ने तारीफ की। इस मौके पर यूपी डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, महामंत्री नवीन कपूर, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण बिल फाड़ दिया गया था। 27 साल से अटका महिला आरक्षण बिल पास कराने का काम कोई कर सकता था। यह काम काशी के सांसद के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इस पर एक गीत भी मैंने लिखा है।