Varanasi News जीवन की भागदौड़ में कई बार जीवन पर ही संकट आ जाता है, हम में से कोई नहीं जानता कौन सा सफर अंतिम सफर हो, भले ही हम सही है दूसरा गलत हो लेकिन अगर उसकी गलती की कीमत हमारे प्राणो की आहुति है तो कैसे बचे ? इसका कोई उत्तर नहीं शायद सावधानी या घर बैठे रहना भी नहीं है, ऐसी ही मन को झकझोरने वाली घटना घटी है उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे जिले के भेलूपुर (a City in Uttar Pradesh Under Varanasi District, so Where is Varanasi?) थाना क्षेत्र के बड़ी पाटिया इलाके में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया।
चालक की जमकर पिटाई करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान आयुष कुमार मोदनवाल (18) निवासी सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा के रूप में हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप रहा कि ट्रैक्टर चालक जल्दीबाजी के कारण स्कूटी में टक्कर मारते हुए युवक को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने बड़ी पटिया बजरडिहा जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने सभी को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता राजेश कुमार मोदनवाल मौके पर पहुंचे। वह महमूरगंज इलाके में मिठाई की दुकान चलाते हैं। आयुष मंगलवार की सुबह स्कूटी से मिठाई पहुंचाने के लिए बजरडिहा जाने के लिए निकला था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई अनुज मोदनवाल, मां सीमा मोदनवाल का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।