उत्तर प्रदेश के आगरा में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई है। जानकारी के अनुसार, आगरा के अछनेरा थाना इलाके के गांव रायभा में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग महिला घर में सो रही थी। आरोपियों ने महिला गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सैकड़ों ग्रामीणों मौके पर जमा हो गए।