Almora News – एंबुलेंस चाहे सरकारी अस्पताल की हो या प्राइवेट अस्पताल की, ये बहुत ही महत्वपूर्ण वाहन होता है जो आमतौर पर रोगिओं को अस्पताल लाने या फिर अस्पताल से घर या दूसरे अस्पताल लेजाने के लिए प्रयुक्त होती है, अब कोई अगर ऐसे वाहन के साथ भी तोड़फोड़ कर देता है तो हम उसे मानसिक विक्षिप्त ही कहेगे, ऐसा ही एक काण्ड उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे (Cities in Uttrakhand) स्याल्दे में एक सिरफिरे ने मरीज को उतारकर लौट रही 108 एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी। वहीं उसने चालक को भी डंडे से पीट दिया। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उसकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं इस घटना में एंबुलेंस को खासा नुकसान पहुंचा है।
बृहस्पतिवार को 108 एंबुलेंस चालक जसपुर निवासी नीरज मिश्रा सीएचसी स्याल्दे में मरीज को उतारकर एंबुलेंस को बैक करने के लिए कुछ दूरी पर गया। मुख्य बाजार से सिर्फ 100 मीटर दूर पैठाना निवासी करन मनराल ने बीच सड़क पर खड़े होकर एंबुलेंस रोक दी। जैसे की चालक ने ब्रेक लगाया तो उसने डंडे से एंबुलेंस पर वार करना शुरू कर दिया।
उसने एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए। इसी बीच एंबुलेंस को तोड़ने के बाद उसने चालक पर भी डंडे से वार कर दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित चालक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। दूसरे दिन शुक्रवार को चालक ने आरोपी के खिलाफ देघाट थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष राहुल राठी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।