औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक युवक को मोबाइल पर धम्की भरा मेसेज आया वह युवक परेशान हे की उसको ऐसा मेसेज किसने भेजा हे पीड़ित ने ठाणे मे शिकायत की हे औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अजीब मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा। इसमें नामजद आरोपी पीड़ित को धमकाते हुए डीएम व एसपी के लिए अपशब्द बोलता पाया गया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को धर दबोचा। गांव सोहनी निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार देर रात उसके वाट्सएप पर सलेमपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने ऑडियो टेप भेजा। जिसमें आरोपी सुनील गाली-गलौज करते हुए दुकान में आग लगाने व उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यहां तक कि आरोपी ने डीएम व एसपी के लिए भी अपशब्द कहे।
मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को ऑडियो टेप भी मुहैया कराया गया। मंगलवार को सोशल मीडिया में जैसे ही यह मामला आया, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। अछल्दा थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे