कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसटीएफ काकदेव कोचिंग मंडी के उप पुराने कोचिंग संस्थानों के संचालकों की गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है, जिनका नाम पूर्व में हुई विभिन्न परीक्षाओं में शामिल रहे या उनका नाम सामने आया। इनमें ऐसे जिनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले और वह जांच से बाहर हो गए, उनपर एसटीएफ की खास निगाह है। देखा जा रहा है कि कहीं पुलिस पेपर लीक मामले में उनकी कोई भूमिका तो नहीं थी। अभी फिलहाल पुलिस और एसटीएफ घाटमपुर के उस शख्स तक पहुंचने के लिए जुटी है दरअसल, गिरफ्तार होने से पहले वकील आशीष ने पूरा फोन का उाटा डिलीट कर दिया था।
इस वजह से पुलिस को भी पता नहीं है कि आखिर कितने लोगों को आरोपी वकील ने पेपर उपलब्ध कराए। इसके साथ ही घाटमपुर के जिस युवक ने वकील को पेपर मुहैया कराया था, उसकी और वकील के बीच और क्या क्या बात हुई और कब से दोनों पेपर लीक को लेकर बातचीत कर रहे थे, इसके लिए डाटा रिकवर होना जरूरी है। सूत्रों का कहना है कि डाटा रिकवर होने के बाद पुलिस वकील की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ करेगी और नई जानकारियां जुटाकर आगे जांच करेगी।