उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले मे प्रदेश का पहला फ़ेलोशिप देने वाला हेलट अस्पताल होगा अब लोगो को बड़े शहरो मे जाने की जरूरत नही होगी अब मरीजो को यही इलाज मिलेगा कानपुर में हैलट के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के स्पाइन सेंटर में रोगियों को न्यूरो के सुपर स्पेशियलिस्ट की सेवाएं मिलेंगी। एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी जांचें में भी न्यूरो के माहिर डॉक्टर करेंगे। इलाज और सर्जरी भी सुपर स्पेशियलिस्ट करेंगे।
इंस्टीट्यूट में स्पाइन सर्जरी की विशेषज्ञता में फेलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड शुरू होने जा रही है।अस्थि रोग में एमएस और न्यूरो सर्जरी में एमसीएच का कोर्स पूरा करने वाले डॉक्टर ही फेलोशिप में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला पाएंगे। यह फेलोशिप दो साल की है। यह विशुद्ध रूप से स्पाइन सर्जरी आधारित है। इसके विशेषज्ञ स्पाइन का ही इलाज करेंगे। इससे रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज मिलेगा। स्पाइन सेंटर का पैरा मेडिकल स्टाफ भी न्यूरो का ही होगा।उन्होंने बताया कि स्पाइन सर्जरी में सुपर स्पेशियलिस्ट की जरूरत होती है। जरा सी चूक से रोगी दिव्यांगता का शिकार हो सकता है।
मल्टी सुपर स्पेशियलिटी में ज्यादातर गंभीर रोगी आते हैं। इसके अलावा हाईवे के हादसों में स्पाइन की चोट के रोगियों की संख्या अधिक होती है। स्पाइन सेंटर में उच्चीकृत मशीनें और अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। इससे रोगियों को उच्चकोटि की सेवाएं मिलेंगी। नेवीगेशन सिस्टम और लेजर नाइफ का रोगियों को लाभ मिलेगा।अब मरीजो को दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी ओर इलाज भी संभव हो सकेगा