उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस पास के इलाको में बारिश व् कही कही ओले भी पड़े है बंगाल की खाड़ी से तेज हवाओं के कारण बार बार मौसम खराब हो रहा है सोमवार की सुबह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। इस बारिश से मौसम बदल गया। कई जिलों में बादलों की छाए रहने की खबर है। मौसम के इस बदलाव से तेजी से बढ़ रही गर्मी में ब्रेक लगा। राजधानी लखनऊ में सुबह छह बजे के करीब अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई। बिजली की कड़क और चमक के चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान गिरा दिया है। बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है।और ऐसा मौसम अभी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है ज्यादा ओले हवा फसल को ख़राब कर सकती है