उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बृहस्पतिवर सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन के रेडिएटर का ढक्कन खुल गया। जिससे निकले खौलते पानी से चार मासूम बुरी तरह झुलस गए। चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल ही बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वैन चालक से पूछताछ करने के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। धुमरी के राष्ट्रीय विद्या निकेतन की स्कूल वैन बृहस्पतिवर सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी। बताया गया है कि उसी समय वैन के रेडिएटर का ढक्कन तेज से भाप खुल गया, जिससे वैन में बैठे विद्यालय के चार बच्चे झुलस गए। वैन को मनोज चला रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। खौलते पानी से झुलसे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धुमरी चौकी इंचार्ज नरेश जादौन ने बताया कि वैन का रेडिएटर का ढक्कन खुल गया था। दोनों पक्ष कार्रवाई नहीं चाहते हैं।