उत्तर प्रदेश के मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के नये बस अड्डे के पास बुधवार रात एक युवक ने घरेलू कलह से तंग आकर पेड़ पर गमछे का फंदा डाल फांसी लगा ली। गनीमत रही कि पास ही मौजूद पीआरवी को इसकी सूचना मिल गई। समय पर युवक को फंदे से उतारकर मौके पर ही सीपीआर देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की जान बच गई है।मामला बुधवार रात करीब 12 बजे का है। 26 वर्षीय अशोक जाटव पुत्र नरेंद्र जाटव निवासी भरतपुर गेट, बड़ा मोहल्ला मनोहरपुरा, कोतवाली का अपने परिवार में विवाद हो गया था। विवाद से आहत होकर वह नया बस अड्डा पहुंचा। वहां 12.15 बजे करीब एक पेड़ पर अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। पास ही खड़े लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। इलाके में मौजूद पीआरवी संख्या 1880 मौके पर पहुंची।पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह, कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह और होमगार्ड नेत्रपाल ने तत्काल उसे फंदे से उतारा। मौके पर सीपीआर दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इससे युवक की जान बच गई। युवक से पूछताछ के बाद उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीआरवी कर्मियों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के तत्काल मौके पर पहुंचने का यह नतीजा है कि युवक की जान बचाई जा सकी। साथ ही पुलिस को सूचना देने वालों का भी शुक्रिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हे