उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर मे इस दिग्गज नेता अपनी किस्मत अपना रहे हे शाहजहांपुर उन चंद जिलों में से हैं जहां से तीन-तीन मंत्री सरकार में जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना खुद कभी चुनाव नहीं हारे हैं, लगातार आठ बार से विधानसभा के सदस्य हैं। प्रदेश सरकार में वित्त एवं ससंदीय कार्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान उनके पास है। माना जाता है कि शाहजहांपुर में भाजपा की स्थानीय राजनीति में खन्ना की सहमति के बिना कुछ संभव नहीं है। वहीं कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को योगी सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री बनाया गया है। जितिन को पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग की जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी ने उनका कद बढ़ाया है। जितिन के परिवार की शाहजहांपुर में पुरानी राजनीतिक विरासत है। योगी सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर भी शाहजहांपुर से ही हैं। शाहजहांपुर नगर निगम में वार्ड की संख्या 60 हो गई है। भाजपा के सामने महापौर चुनाव जीतने के साथ वार्डों के चुनाव में भी बहुमत हासिल करना चुनौतीपूर्ण है। निगम चुनाव में जीत का दारोमदार न केवल इन तीनों मंत्रियों पर हैं, बल्कि चुनाव में इनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव परिणाम का आकलन इस आधार पर भी किया जाएगा, कि जिस जिले से सरकार में तीन-तीन मंत्री हैं, वहां परिणाम सरकार और संगठन की अपेक्षा के मुताबिक मिला या नहीं। यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा इस बार चुनाव मे होड मची हुई हे