उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज में भाजपा के निष्कासित और निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्रा धरने पर बैठ गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट के कैंपस से बाहर किए जाने को लेकर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी वोट डालने वालों पर अपने पक्ष में वोट करने के लिए बूथ पर दबाव बना रहे थे। इसको लेकर वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निर्दलीय प्रत्याशी को वोटर पर दबाव न बनाने की चेतावनी दी। इसको लेकर अनुराग मिश्रा ने कैंपस में ही धरना शुरू कर दिया।हालांकि कुछ देर बाद अनुराग मिश्रा ने धरना समाप्त कर अपने साथियों को बाहर भेज दिया। बता दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्रा के पहुंचे।