उत्तर प्रदेश के कानपुर में मतदान को लेकर कमिश्नरी पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी पुलिस ने शहर को चार सुपर जोन, 33 जोन और 129 सेक्टर में बांटा है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर खराब मोबाइल नेटवर्क सुरक्षा व्यवस्था में बाधा नहीं बनेगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर रेडियो सेट की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ अत्याधुनिक संचार उपकरण भी दिए गए हैं। वहीं 88 क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया बल) और 82 पुलिस की टुकड़ी का भी गठन किया गया है। जो सभी प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करेंगी।कमिश्नरी पुलिस ने 43 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं 57 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 70 अपराधियों के पास से असलहे बरामद किए हैं। 164 तस्करों के पास से 7155 लीटर शराब, 107/116 के तहत 26056 लोगों को पाबंद किया गया। दो के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई। 80 शातिर अपराधियों को जिलाबदर करने के साथ ही 51 अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए 32 करोड़, 46 लाख, 98 हजार, 900 रुपये की संपत्ती जब्त की गई है।जलकल विभाग ने 11 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर बुधवार को 30 मतदान केंद्रों में पानी के टैंकर लगवाए। 20 अन्य केंद्रों में ड्रम रखाकर पानी भरवाया गया। जलकल विभाग के सचिव पीके जौहरी ने दावा किया कि जिन मतदान केंद्रों में पानी की व्यवस्था नहीं है, उनमें टैंकर, ड्रम रखवाए गए हैं। मतदान के दौरान जिन मतदान केंद्रों में पानी की जरूरत होगी, वहां भेजा जाएगा, इसके लिए अतिरिक्त टैंकर भी भरवाए हैं। गल्ला मंडी में भी आठ टैंकर लगवाए गए हैं।निकाय चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। इमरजेंसी में विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि गल्लामंडी में दो मेडिकल टीमों को लगा दिया गया है। इसके साथ ही यहां पर दो एंबुलेंस रहेंगी। थाना क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस को मुस्तैद कर दिया गया। 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं के लिए मुस्तैद रहेंगी। इसके साथ ही 60 मॉडल बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने मतदाताओं से अपील की है कि मास्क लगाकर वोट डालने के लिए जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा के जिला कोआर्डिनेटर आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में 108 एंबुलेंस की संख्या 44, 102 एंबुलेंस की संख्या 36 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस की संख्या तीन है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी और इमरजेंसी दोनों चलेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें इमरजेंसी में रहेंगी। उर्सला के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ओपीडी भी चलेगी और इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम रहेगी।