उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के 30 साल बाद एक युवक ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। जायदाद भी उसके बेटों के नाम कर दी। महिला के प्रार्थनापत्र की सुनवाई के बाद अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सौम्या पांडे ने कागारौल के गांव चांड़ी निवासी विनोद कुमार परमार के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश किए।महिला ने कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के माध्यम से प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। आरोप लगाया कि उनकी शादी 30 साल पहले विनोद कुमार परमार के साथ हुई थी। दो बेटियां हैं। पति का मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर और मेडिकल का काम है। अचानक पति ने भरण पोषण खर्चा देना बंद कर दिया। कुछ पूछो तो मारपीट करता। 20 फरवरी 2023 को बेटी की शादी थी। जब पति शादी में आया तो अलग से शादी का कार्ड छपवाकर लाया। जिसमें दूसरी पत्नी मेरठ निवासी सारिका और उसके दो बेटों के नाम थे। तब पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। जमीन भी दूसरी पत्नी के बेटों के नाम कर दी। जबकि उसे तलाक नहीं दिया गया है।