मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे मौसम ने अचानक करवट ली ओर तेज बादलो के साथ जोरों की बारिश हुई इस बार हर 8 दिन बाद मौसम बिगड़ रहा हे मथुरा में मंगलवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव आ गया। बूंदाबांदी से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने जल्द ही कई क्षेत्रों में तेज रूप ले लिया। नतीजा यह रहा कि कुछ ही समय में सड़कें पानी से लबालब हो गईं।
बारिश होने के बाद ठंडक भी बढ़ गई है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। वहीं बारिश शुरू होने के बाद खई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इससे चहुंओर अंधेरा छा गया। गरज के साथ तेज बारिश हुई। इससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं। ठंडक भी बढ़ गई है। कई क्षेत्रों बिजली गुल होने से शहर अंधेरे में डूबा रहा।