उत्तर प्रदेश के एटा के थाना जलेसर की पुलिस ने यूसुफ निवासी इस्लामिया मदरसे के पीछे मेंबर वाली गली नई आबादी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है। वह मुरादाबाद की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी है।एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जलेसर में किराए पर रहने वाली महिला का आरोप था कि इलाज कराने के बहाने एक हकीम गाजियाबाद ले गया। वहां बंधक बनाकर बलात्कार किया और धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। जब महिला ने मना किया तो दो और युवकों से उसका शारीरिक शोषण कराया। एक महीने तक बंधक बनाकर रखा।आरोपों के अनुसार यूसुफ ने खुद को हिंदू बताया था। 8 जनवरी 2023 को आया और कहा कि उस पर काले जादू का असर है। जिसे उतारने को एक दिन के लिए लोनी चलना होगा। 13 फरवरी को लोनी लाकर एक घर में बंधक बना रखा। यहां दो लड़कों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। इसके बाद कमरे में ही बंधक बनाकर रखा। 13 मार्च को किसी तरह दरवाजा खुला रह गया तो वहां से भाग आई। बताया कि इस मामले में ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे