उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आगरा ग्वालियर सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को मंजूरी मिल गयी है इस एक्सप्रेस वे के बनने से लोगो को बहुत ही कम समय लगेगा महज एक घंटे में आगरा से ग्वालियर पहुंचेगे लोग सबसे ज्यादा फायदा कारोबारियों को होगा ग्वालियर हाईवे पर रफ्तार को पंख लगने वाले हैं। सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को 4262 करोड़ रुपये का टेंडर मिला है। 910 दिन यानी करीब ढाई साल में 90 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाएगा। सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बन जाने पर आगरा से ग्वालियर तक 90 किमी की दूरी एक घंटे में तय हो सकेगी। पहले यहां पहुंचने में करीब दो घंटे लगता रहा है।
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण आगरा के देवरी गांव से शुरू होगा। आगरा के 14 गांव, धौलपुर के 30 और मुरैना के कई इलाकों में होकर ग्वालियर के सुसेरा गांव पर समाप्त होगा।आगरा से ग्वालियर महज एक घंटे में पहुंच सकेंगे। ढाई साल में ग्वालियर ग्रीनफील्ड बनकर तैयार हो जाएगा। जल्दी ही कार्य शुरू हो जायेगा यूपी और एमपी को जोड़ेगा ये सिक्सलेन एक्सप्रेस वे लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे