उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां थाने की घंटी बजी। सिपाही ने फोन उठाया तो आवाज आई…साहब गांव आ जाइए परिजन चुपचाप किशोरी का शव जलाए दे रहे हैं।औंछा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की है। गांव निवासी नरेंद्र राजपूत की 14 वर्षीय पुत्री बबली की रविवार की रात मौत हो गई। आनन-फानन परिजन ने शव को जला दिया। इस बीच सोमवार की सुबह किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। कहा कि परिजन ने हत्या करने के बाद शव को जला दिया है।
किशोरी के पिता ने बताया कि मां से कहासुनी होने के बाद पुत्री ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने संस्कार स्थल से किशोरी की हड्डियों को एकत्र कर जांच के लिए कब्जे में लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे