उत्तर प्रदेश के लखनऊ सपा के पूर्व सांसद जंग बहादुर पटेल के बेटे एवं सपा के प्रतापगढ़ के लोकसभा के प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार पटेल ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद पटेल का कांग्रेस में जाना सपा के लिए जबरदस्त झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
कांग्रेस का दावा है कि जल्द ही अन्य कई कुर्मी नेता भी पार्टी की सदस्यता लेंगे।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार शाम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा से मोर्चा लेने का माद्दा सिर्फ कांग्रेस में है। यही वजह है कि वह पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।