उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कोचिंग सेंटर से इंटर की छात्रा को अगवा कर पुल से फेंकने का मामला सामने आया था। मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घटना को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की गई। घटना स्थल से लेकर पुल तक रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला है।
एसपी ने खुद पैदल भ्रमण कर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। सीसीटीवी में पीड़ित छात्रा अकेले खुद पैदल जाते दिखी है। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों द्वारा प्रदर्शित घटना संदिग्ध है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। बता दें कि जिले में बीती देर रात इंटर की छात्रा को नकाबपोश दो युवकों ने घसीट लिया और बाइक पर बैठाकर अगवा करके ले गए। रास्ते में उसे मारते पीटते हुए मंदाकिनी पुल लेकर पहुंचे और नीचे फेंक दिया। झाड़ी में फंस जाने से छात्रा नीचे गिरने से बच गई। घायल होकर वह बेहोश हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास जारी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी इंटर की छात्रा शनिवार की शाम साढ़े छह बजे एक कंप्यूटर कोचिंग में पढ़ने गई थी। यहां छात्रा लगभग सवा सात बजे कक्ष के बाहर बरामदे में पानी पी रही थी। इसी बीच बाइक से दो अज्ञात युवक मुंह ढककर आए और उसे घसीटकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वह बांदा मार्ग की ओर भागे। रास्ते में मंदाकिनी पुल से पीटकर फेंक दिया। झाड़ियों में फंसकर छात्रा बेहोश हो गई। यह नजारा देखकर राहगीर भी दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने छात्रा को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी हर्ष पांडेय व कोतवाल अजीत पांडेय समेत पुलिस बल पहुंचा। कोचिंग संचालक विनय भारद्वाज व घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होते ही एसपी वृंदा शुक्ला अस्पताल पहुंची। एक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा है उन्होंने छात्रा के इलाज की जानकारी ली और बताया कि जल्द आरोपियों का पता लगाया जाएगा। छात्रा के दहशत में होने के कारण उससे पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। कोचिंग संचालक के अनुसार दो युवक शाम को कोचिंग में आए थे और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे, जिन्हें डांटकर भगाया गया था। पुलिस ने इनमें से एक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे