उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के के हाईवे थाना क्षेत्र के पालीखेड़ा स्थित रोहिणी इंक्लेव में बंद कमरे में फंदे से युवक का शव लटका मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार ससुराल वालों की पिटाई से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रोहिणी इंक्लेव निवासी धर्मेंद्र सोलंकी (25) पुत्र नानक चंद शुक्रवार सुबह जब कमरे से बाहर निकलकर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर फंदे से युवक का शव लटका हुआ था। परिजनों शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। जिंदा होने की आस में वह युवक को जिला अस्पताल लाए, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक के पिता नानक चंद ने बताया कि 31 मई को धर्मेंद्र के आगरा स्थित टेड़ी बगिया निवासी ससुरालीजन आए थे। ससुरालीजन और धर्मेंद्र के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने धर्मेंद्र की पिटाई लगा दी। साथ ही उसकी पत्नी और उसके जेवर भी साथ ले गए। वह इसकी शिकायत करने हाईवे थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने दिन में आने की कहकर वापस कर दिया। बृहस्पतिवार को भी वे थाने गए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ससुरालियों द्वारा पिटाई लगाने से आहत होकर बेटे ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया कि धर्मेंद्र की शादी 2017 में आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी साखी उर्फ मोना पुत्री लक्ष्मीनारायण के साथ हुई थी। एक चार वर्ष की बेटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे