उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में खड़ोली चौराहे के पास प्रॉपर्टी के विवाद में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर टीटू प्रजापति उर्फ नरेंद्र कुमार व गुलशन पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने पुलिस की मदद से हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि हमलावरों ने लगभग 15 राउंड फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से पैदल ही भाग गए। वहीं, घायलों के परिजनों ने हमलावरों की गाड़ी को तोड़ दिया। कंकरखेड़ा में हाईवे पर खड़ौली चौराहे के पास पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद एक पक्ष के दो हमलावरों ने दो युवकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें दोनों युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर पैदल ही मौके से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जानी थाना क्षेत्र के नगला जमालपुर गांव निवासी टीटू, खड़ौली निवासी गुलशन व दो अन्य लोग मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। दरअसल, चारों लोगों ने रोहटा रोड पर कुछ दिन पूर्व कॉलोनी काटी थी। लगभग 25 लाख के लेनदेन को लेकर टीटू व गुलशन का अपने दोनों पार्टनर से विवाद चल रहा था। दोनों युवक अपने पार्टनर से काफी समय से पैसा लौटाने के लिए कह रहे थे। वहीं, बुधवार सुबह दोनों पार्टनरों ने फोन कर टीटू व गुलशन को हाईवे पर कॉलोनी के पास बुलाया था। लेकिन बुधवार शाम को दोनों युवक स्कॉर्पियो कार से हाईवे के पास पहुंचे थे। इस दौरान कुछ युवक पांच गाड़ियों में पहले से ही वहां खड़े थे। इसी बीच दोनों पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने टीटू व गुलशन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिसमें टीटू के पैर व गुलशन के कमर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों युवक लहूलुहान हो गए और सड़क पर गिर गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लोग डर कर भाग गए। वहीं, भीड़ को आता देख हमलावर मौके से पैदल ही भागने लगे। जिसके बाद भीड़ ने हमलावरों की कार पर हमला कर दिया और क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को हाईवे के एक अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि रुपयों के लेनदेन का विवाद प्रकाश में आ रहा है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे