कन्नौज न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे अपराधी बेखौफ घूमते नजर आए आज की युवा पीढ़ी को किसी का डर नहीं न ही भविष्य की चिंता माँ बाप के बारे मे नहीं सोचते हे बस गलत रास्ता चुन लेते हे कन्नोज कोर्ट मे उस समय हड्कंप मच गया ह्त्या के मामले मे सुनवाई पर आए दोनों पक्षो मे लड़ाई व वकीलो के चेंबूर मे गोली चलने की आवाज आई
कन्नौज स्थित कचहरी में शुक्रवार को उस वक्त वकीलों में हड़कंप मच गया जब वकीलों के चैंबर में गोली चल गई। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में जुड़े दो पक्ष शुक्रवार को पेशी पर आए थे। पेशी के बाद वादी ने आरोपी युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। निशाना चुकने से वो बाल-बाल बच गया। मौजूद लोगों और अधिवक्ताओं ने गोली चलाने वाले आरोपी युवक की पकड़ कर धुनाई कर दी। पुलिस उसे किसी तरह छुड़ा कर ले गई। इस घटना के बाद से वकीलों में नाराजगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे Know Where is Kannauj