मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की शासन के निर्देश पर ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। ऑनलाइन निगरानी के दौरान केके एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एएच स्कूल, बीडी कॉलेज के कैमरे शाम के समय ऑफ लाइन दिखने पर नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अतिरिक्त आरबीएस कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव में लापरवाही पर चेतावनी देते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा। सह जिला विद्यायल निरीक्षक रघुराज सिंह पाल ने अक्षरा हाईस्कूल औंछा और श्री आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज रठेरा का रात्रि भ्रमण कर निरीक्षण किया। यहां स्ट्र्रांग रूम के साथ जरूरी व्यवस्थाएं देखीं। पुलिस कांस्टेबल की तैनाती का भी निरीक्षण किया।
निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को जिले के सभी 99 केंद्रों पर हाईस्कूल गणित की परीक्षा का आयोजन हुआ। गणित की परीक्षा की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी सचलदल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण पर रहे। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने किशनी और कुसमरा क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण किया। वहीं घिरोर, करहल, भोगांव, मैनपुरी और कुरावली क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने परीक्षा का निरीक्षण किया। मंगलवार को सुबह 7:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में सख्ती के चलते गणित की परीक्षा के दौरान पंजीकृत 24610 परीक्षार्थियों में से 22068 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 2542 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी और अन्य निगरानी में लापरवाही पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने चार कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। जिला विद्यायल निरीक्षक ने दो दिन में संबंधित कॉलेजों से स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें तीन कॉलेजों पर सीसीटीवी की निगरानी सही नहीं मिली। एक पर कांस्टेबल विश्राम रूम काफी दूर मिला। जिला विद्यायल निरीक्षक ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें।