आगरा समाचार उत्तर प्रदेश के आगरा मे बोर्ड पेपर हो या किसी विभाग की भर्ती का लीक तो होना ही हे आजकल ट्रेंड हो गया हे पेपर लीक का आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा की दूसरी पाली में आज इंटर के गणित और जीव विज्ञान का पेपर कराया जा रहा है। दोपहर 3:00 बजे एक ग्रुप पर जीव विज्ञान का पेपर अपलोड किया गया है।
इससे पेपर लीक होने की चर्चा होने लगी है। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई थी 3:00 बजे परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर कैसे आया? जिला पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बच्चो की साल भर की पढ़ाई के साथ आरोपी खिलवाड़ करते हे