उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सटे बंथरा के अमावा जंगल में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवती की नृशंस हत्या कर दी गई। युवती की चीखें सुनकर ग्रामीण दौड़े और एक आरोपी को दबोच लिया। डीसीपी साउथ समेत कई पुलिस अधिकारी देर रात आरोपी से पूछताछ करते रहे। वह लगातार गुमराह करता रहा। मृतका के भाई की तहरीर पर चार आरोपियों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। वारदात को अंजाम देने की वजह और किसी तरह से पूरी घटना कारित की, इस बारे में पुलिस आरोपी से जानकारी जुटा रही है। मंगलवार को पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है।सरोजनीनगर के गहरू निवासी रवि के मुताबिक उसकी बहन मोनी कश्यप (24) सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से नादरगंज जाने के लिए निकली थी। दो फैक्टरियों में उसका इंटरव्यू होना था। इस बीच दोपहर करीब ढाई बजे अमावा के जंगल में युवती की चीखें सुनाई देने लगीं। वहां मौजूद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक शख्स ई-रिक्शा लेकर भाग रहा। जिसको उन्होंने दबोचा लिया। पुलिस को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल, एडीसीपी और एसीपी ने युवक से पूछताछ शुरू की। पकड़ा गया युवक बंथरा के रामदासपुर गांव निवासी रूप प्रकाश यादव उर्फ छोटू है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तब हत्या की वजह स्पष्ट होगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि अब तक दुष्कर्म के साक्ष्य नहीं मिले हैं। अगर सुबूत पाए जाते हैं तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रूप प्रकाश पर नामजद व तीन अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी कई अलग-अलग बातें बताकर गुमराह करने का प्रयास करता रहा है। ग्रामीणों ने उसको अकेले ही देखा है। जबकि उसका कहना है कि वह बंथरा के मवई इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान युवती ने रुकने का इशारा किया। उसने कहा कि अमावा तक छोड़ दो। यहां पर उसको छोड़ दिया। कोई और तीन लोग थे जो मारकर चले गए। जिन दो लोगों का नाम उसने बताया जब पुलिस ने तस्दीक की और आमना सामना कराया तो उनको पहचानने से इनकार कर दिया। ये भी पता चला कि वो दो लोग दिनभर कचहरी में थे। इसलिए उसकी बात पर संशय है।पुलिस ने मोनी के परिवारीजों से भी बातचीत कर जानकारी ली। उनका कहना था कि उनको पता चला है कि मोनी जा रही थी। आरोपी अपने तीन साथियों संग आया। मोनी को जबरन बैठा ले गया। उसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना से संबंधित सुबूत जुटाए जा रहे हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस की जांच में सामने 2017 में आरोपी रूप प्रकाश 9 साल के बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। तब नाबालिग था। साढ़े तीन साल बाद वह छूटा था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। एक आशंका ये भी है कि आरोपी गलत काम करने की नियत से युवती को लेकर जंगल पहुंचा था। विरोध पर उसने उसको मार दिया। इसमें उसके साथी शामिल थे या नहीं। इन बिंदुओं पर तफ्तीश जारी है। क्योंकि हत्या करने की और क्या वजह हो सकती है। अब तक सामने नहीं आ सकी है। उधर आरोपी की जब कुंडली खंगाली तो पता चला कि रूप प्रकाश इतना शातिर है कि जब वह कुकर्म हत्या में जेल गया था तब उसने पूछताछ में अपने ही पिता का नाम ले लिया था। तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। सुबतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के बयानों की तस्दीक की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे