उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा नवीन मंडी के पास हुआ, जहां दोनों पैदल सड़क पार कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक की तलाश कर रही है। साथ ही, परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सुबह करीब 9:30 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने दो लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय लखनऊ से कानपुर जा रहे पुलिस महानिदेशक की सुरक्षा में खड़े ट्रैफिक के दरोगा नसीरुद्दीन ने दोनों को आनन-फानन ऑटो से जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जामा तलाशी में पुलिस को एक मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला है।मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी इसमें पता मोती नगर निवासी नंदकिशोर (60) लिखा है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब (30) साल है। घटना के बाद चालक कार सहित भाग निकला है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि मृतकों की पहचान और परिवार से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे