उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे हाइवे पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया उसकी मौके पर ही मौत हो गयी हे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह छह बजे पिलखना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 साल के युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पहचान कराने का प्रयास किया तो आसपास के लोगों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से आसपास टहलते हुए देखा जा रहा था। मृतक लाल रंग का लोवर और काले रंग की जैकेट पहने है।
कोतवाल राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। पहचान नहीं हो पाई है। लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवेपर मंगलवार सुबह पांच बजे वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे