उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे सड़क निर्माण का कम शुरू हो गया हे बांगरमऊ बरुआ घाट मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। काई साल से खस्ताहाल मार्ग के बनने से लोगों में खुशी है। इसके बनने से करीब पचास हजार आबादी को लाभ होगा। बांगरमऊ बरुआ घाट मार्ग कई साल से खस्ता हाल है। इसपर आवागमन भी दुर्लभ था। इस मार्ग की लंबाई नौ किलोमीटर है। जिसमें 2.5 किलोमीटर पहले से ही चौड़ा है। शेष 6.5 किलोमीटर मार्ग गहरे गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका था। पीडब्ल्यूडी ने मार्ग की चौड़ाई 2.70 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर करने और 6.5 किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
शासन ने 15.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। विभाग ने मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है। मार्ग के बनने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। वहीं मार्ग के आसपास मौजूद खेतों वाले किसान, फसल का नुकसान होने से परेशान हैं। क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार द्विवेदी, उत्सव द्विवेदी, जितेंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह, राम भजन यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, दिवाकर वर्मा ने बताया मार्ग बनने से क्षेत्र की पचास हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा।