उत्तर प्रदेश के उन्नाव नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। 50 हजार की नकदी समेत एक लाख कीमत का सामान पार कर दिया। बुधवार सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव तोलियानी निवासी शकुंतला के पति की मौत हो चुकी है। वह घर में अकेली रहती हैं। बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार रात चोर सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े और जीने के रास्ते अंदर दाखिल हो गए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 20 हजार कीमत के जेवर और बिजली का बिल जमा करने के लिए रखे 25 हजार रुपये पार कर दिए। इसके बाद चोर करीब पचास मीटर दूर स्थित देवी प्रसाद रावत के घर में दाखिल हुए दरवाजे की कुंडी तोड़कर एक एलईडी टीवी और 25 हजार रुपये पार कर दिए। देवीप्रसाद मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता है। तीन बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। घर में पत्नी अकेली थी। वहीं मनोज कुमार से घर से चोर तीन बोरा सरसों उठा ले गए। घटना के समय तीनों घरों के गृहस्वामी छत पर सो रहे थे। बुधवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस का मानना है कि तीनों ही घटनाओं में किसी परिचित या घर आने-जाने वाले का हाथ है। सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। छह घरों से हुई 32.50 लाख की चोरी का खुलासा नहीं कस्बे के मोहल्ला शीतलगंज में हुई चार बड़ी चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया। शीतलगंज निवासी नरेश के यहां दिसंबर 2022 में 17 लाख रुपये की चोरी का खुलासा नहीं हुआ। मोहल्ले के अरविंद के घर से उसी रात 2.50 लाख की चोरी हुई थी। इसी मोहल्ले में नवंबर 2022 में किरण के यहां से सात लाख रुपये की चोरी हुई थी। मोहल्ले के ही सुखलाल के यहां जनवरी 2023 में तीन लाख की चोरी हुई थी। मोहल्ले के ही फेरी लगाने वाले राजेश के घर से भी लगभग तीन लाख रुपये का माल चोरी हो गया था। कई मामलों में तो खुलासा न होने और पुलिस की पूछताछ के झमेले से बचने के लिए शिकायती पत्र ही नहीं दिया। वहीं अन्य मामलों में पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे