उत्तर प्रदेश के उन्नाव। मारपीट की घटना में सफीपुर विधायक की पैरवी से माखी थाने में सुनवाई न होने का आरोप लगाने और विधायक को गोली मारने की धमकी देने वाले वाले युवक की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है। बुधवार दोपहर उसने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर को आग लगा ली थी। घटना से सहमे परिजन उसे अस्पताल देखने भी नहीं गए। वहीं युवक के घर के बाहर दो सिपाहियों को तैनात किया गया है।माखी थानाक्षेत्र के गांव रनागढ़ी निवासी आनंद मिश्रा उर्फ रामसेवक ने 21 अप्रैल को एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर विधायक को जुलाई महीने तक गोली मारने की धमकी दी थी। उसकी लोकेशन दादर नगर हवेली पाई गई थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश और उन्नाव आने का दबाव बना रही थी। बुधवार को उसने लखनऊ पहुंच गौतमपल्ली थानाक्षेत्र में स्थित सीएम आवास के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। वह 50 फीसदी जल गया था। सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत में अभी कुछ सुधार नहीं है। स्थिति यह है कि उसके घर वाले भी उससे मिलने नहीं पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे