उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बक्शीखेड़ा गांव निवासी किसान ज्ञानचंद्र मौर्य (55) खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह बाइक से शहर जा रहे थे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन कोतवाली गेट के सामने मिट्टी खनन में लगे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में ज्ञानचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई बाबूलाल ने बताया कि मृतक के पांच बच्चों में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। दो बेटे और एक बेटी का विवाह हो चुका है। पति की मौत से पत्नी प्रेमा और अन्य परिजन बेहाल हैं। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मिट्टी लदे डंपर को कब्जे में लिया गया है।खनन की परमिशन और डंपर के कागजातों की जांच की जा रही है। डंपर कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर का है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे