उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे सफीपुर कोतवाली के गांव दरौली निवासी हसीनुद्दीन का पुत्र फार्रुख (30) गांव के ही साथी कय्यूम खां के पुत्र फैज (20) उसके छोटे भाई जैद (18) और खालिद (21) के साथ लखनऊ में गमला बनाने का काम करते हैं। रविवार को शब-ए-बरात त्योहार होने से शाम करीब तीन बजे चारों कार से एक्सप्रेसवे के रास्ते घर जा आ रहे थे। लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के जोगीकोट गांव के पास कार चल रहा रहे फार्रुख को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना की सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायलों को बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने खालिद को मृत घोषित कर दिया। जबकि फार्रुख, फैज और जैद की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक खालिद के माता पिता की पहले मौत हो चुकी है। बाबा जाहिद ने परवरिश की थी। वह तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। भाई की मौत से माबूद और छोटी बहन कस्सो बेहाल है।
थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी है। उसमें एक युवक की मौत हुई है। तीन घायल हैं। घायलों को रेफर किया गया है। घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे