उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे एक जंगली जानवर ने किसानो पर हमला कर दिया जानवर के हमले मे घायल किसानो का उपचार हो रहा हे घूरखेत गांव में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे छह किसानों पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। किसानों के अनुसार जंगली सूअर के हमला करने का आरोप है।
पुरवा कोतवाली के घूर खेत गांव में गेहूं की फसल की रखवाली करने वाले शिवदयाल (60), मुन्नू लाल (75), लवकुश की पत्नी बालेश्वरी (40), रामकिशोर (50) और रजनीखेड़ा के उद्धव की पत्नी लक्ष्मीना पर गुरुवार देर शाम सूअर जैसे दिखने वाले जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर अन्य किसान दौड़े तो जानवर भाग गया। सभी को बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। शिवदयाल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को बिछिया सीएचसी में इलाज चल रहा है। where is unnao